पीडब्ल्यूएस शिक्षालय दिल्ली प्रदेश की बैठक संपन्न
—1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण।
—7 सदस्यीय तदर्थ समिति गठित।
नई दिल्ली। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के पास परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की दिल्ली प्रदेश की बैठक हरि नगर स्थित सी-251ए, क्लॉक टावर, पुंज भवन में सम्पन्न हुई जिसमें दिल्ली प्रदेश के साथ राजस्थान, उत्तर प्रदेश के समाजसेवी भी सम्मिलित हुए।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) की उपस्थिति में पंडित बृज भूषण पुंज की अध्यक्षता में सम्पन्न दिल्ली प्रदेश की बैठक में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पण्डित बृज भूषण पुंज ने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय योजना की सराहना करते हुए सभी समाजसेवियों को इससे जुड़ने का आग्रह किया। इसके पूर्व आर के पाण्डेय ने संगठन पीडब्लयूएस की उपलब्धियों, कार्य योजना, उद्देश्य व शिक्षालय योजना को विस्तार से बताते हुए लोगों को समाजहित व राष्ट्रहित में आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ सहभागिता योगदान देने के लिए प्रेरित किया। आज की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से दिल्ली प्रदेश प्रभारी पंडित मुकुट शर्मा के साथ जीतेंद्र कुमार शर्मा, रोहित हाशिया (कश्मीरी पंडित), जीतेंद्र कौशिक, विद्या भूषण भरद्वाज, अरुण शर्मा, रेवती रमण मिश्र की 7 सदस्यीय तदर्थ प्रदेश समिति का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन से जु़डे समाजसेवियों को आई कार्ड, सर्टिफिकेट, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा नए सदस्यों को भी संगठन से जोड़ा गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद), नई दिल्ली से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय राष्ट्रीय टीम के सक्रिय सदस्य बृजभूषण पुंज, जोधपुर से राजस्थान प्रभारी नरेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीमती आशा कंवर जोधा (महिला प्रकोष्ठ), मदन लाल गुप्ता, देवीपाटन मंडल अध्यक्ष आदर्श कुमार पाण्डेय, दिल्ली प्रभारी पंडित मुकुट शर्मा, दिल्ली प्रदेश से विनोद तिवारी, गौतम पुंज, रोहित हाशिया (कश्मीरी पण्डित), विद्या भूषण भरद्वाज, जीतेंद्र कौशिक, रेवती रमण मिश्र, जीतेंद्र कुमार शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, एन सी नागपाल, योगेश कुमार शर्मा आदि ने बैठक में अपने विचार रखते हुए दिल्ली प्रदेश के अधिकतम लोगों को संगठन में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।