जनपद गोंडा तहसील गोंडा सदर ग्राम सभा सहजनवा के निवासी जानकी देवी पत्नी स्वर्गीय जसवंतलाल है। जानकी देवी की पुश्तैनी जमीन गाटा संख्या 37 जीरो.425 हेक्टेयर जोकि गोंडा बहराइच राजमार्ग पर स्थित है। उक्त जमीन पर बंटवारे का मामला चल रहा था। बंटवारे की मामले को लेकर राजस्व विभाग के लेखपाल सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को मौके की जांच कर रिपोर्ट लगाने के लिए आदेशित किया गया था। लेकिन लेखपाल सत्य प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर प्रेषित किया गया। जानकी देवी बहुत ही गरीब महिला है जोकि गोंडा तहसील सदर में जाने मे असमर्थ हैं। जानकी देवी का आरोप है कि मेरे पास पैसे ना होने के कारण लेखपाल द्वारा इसका फायदा उठाते हुए लेखपाल ने विपक्षी से कुछ पैसे लेकर फर्जी रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है। इस संबंध में लेखपाल सत्य प्रकाश श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मैंने यथास्थिति जो थी वही देख कर रिपोर्ट लगाया है। हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें लेखपाल द्वारा बताया गया की रिपोर्ट मैंने बैनामा के आधार पर लगाया है वास्तविकरूप से जो बंटवारे की स्थिति है उसको बिना देखे ही रिपोर्ट लगाकर प्रेषित किया है।जानकी देवी का गाटा संख्या 37 मैं 1 बटा 3 भाग रोड पर हिस्सा है जिसको दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है