रिपोर्ट गुरूवचन शर्मा गोण्डा होमगार्ड के बेटे की हत्या कर गांव के बाहर फेंका शव,
फैली सनसनी,पुलिस अफसरों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण।
गोण्डा। जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के बाराराय गांव के रहने वाले एक होमगार्ड के 25 वर्षीय बेटे की बुधवार की रात हत्या कर दी गयी और उसका शव गांव के बाहर फेंककर हत्यारे फरार हो गए। बृहस्पतिवार की सुबह गांव के बाहर क्षत विक्षत हालत में युवक का शव पड़ा मिला तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीमें घटना की पड़ताल में जुटी हैं। मामले में होमगार्ड की तरफ से खरगूपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरगूपुर थाना क्षेत्र के बाराराय गांव निवासी होमगार्ड राधेश्याम यादव का बेटा जयराम यादव उम्र 25 वर्ष बुधवार की शाम को घर से बाहर गया था, लेकिन वह रात में वापस नहीं लौटा। परिजन पूरी रात जयराम की तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की सुबह जयराम का शव गांव के बाहर पड़ा दिखाई दिया तो गांव में सनसनी फैल गयी। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जयराम का शव एक खेत में क्षत विक्षत हालत में पड़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि हत्यारों ने बेरहमी से इसका कत्ल कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। परिजनों ने वारदात की सूचना खरगूपुर थाने पर दी तो प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी व पुलिस चौकी पिपरा बाजार के प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू की। वहीं हत्या की सूचना पर जिले से फारेंसिंक व डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश की। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ नमूने एकत्र किए हैं। इन्हे जांच के लिए लैब भेजा जायेगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में मृतक के होमगार्ड पिता राधेश्याम यादव की तरफ से खरगूपुर थाने में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।