ब्यूरो रिपोर्ट गुरूवचन शर्मा
अज्ञात कारणों से लगी आग से गृहस्थी जलकर हुई राख
ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
खरगूपुर रुपईडीह गोंडा ग्राम पंचायत गौनरिरिया में आज दोपहर 2 ब़जेअज्ञात कारणों से आग लग जाने से कई लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गई लोगों ने बताया कि रास्ते के बगल छपर खड़ा हुआ था उसी में छोटी सी चिंगारी निकली और विकराल रूप धारण कर लिया जिससे मौजी राम यादव मालिक बसीर पीर मोहम्मद दोस्त मोहम्मद महबूब अली आदि लोगों का घर आग ने अपने चपेट में ले लिया देखते देखते लोग जब तक दौड़ते अपना विकराल रूप धारण कर कर लिया था आग से समस्त गृहस्ती कपड़े अनाज सभी जलकर राख हो गए मौजी राम यादव ने बताया कि अभी 5 जून को लड़के की शादी थी जिसमें तमाम दहेज मिले थे सभी सामान जल गए तथा बशीर ने बताया मेरे लड़की की शादी कुछ दिन पूर्व होना था उसकी व्यवस्था में हम अपना सभी सामान इकट्ठा कर रखे थे जो मेरा जलकर राख हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचना देती रही लेकिन समय पर नहीं पहुंचीग्रामीणों ने इकट्ठा होकर के आग पर काबू पाया गया लेकिन दमकल नहीं आया तब तक सभी सामान जल चुका था ग्राम प्रधान हरिशंकर अवस्थी ने बताया कि दमकल को कई बार फोन किया गया लेकिन समय पर नहीं पहुंची हम ग्रामीण इकट्ठा करके किसी तरह आग को बुझाया गया इसकी सूचना हल्का लेखपाल को भी दे दिया गया है जिससे पीड़ितों को सरकार द्वारा मुआवजा दिलाया जा सके तथा पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके