Editor-in-chief अमरनाथ शास्त्री
1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति की मशाल की 2 दिवसीय जोधपुर यात्रा
— श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के पास गोरसरा में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय।
प्रयागराज। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के पास परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के जन सम्पर्क अभियान के तहत 1 ईंट 1 रुपये से शिक्षा क्रांति की मशाल आगामी 30 जून व 1 जुलाई 2023 को राजस्थान के जोधपुर शहर में रहेगी।
उपरोक्त के संदर्भ में प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि इस राजस्थान मीटिंग का उद्देश्य राजस्थान के अधिकतम राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों को पीडब्ल्यूएस शिक्षा क्रांति से जोड़ना है। बैठक का आयोजन राजस्थान प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़ व श्रीमती आशा कंवर जोधा द्वारा जोधपुर में किया जा रहा है।