अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
गुरूवार को विकासखंड के सभागार में खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कन्वजेन्स विभाग की प्रस्तावित बैठक संपन्न हुई,
बैठक में संभव अभियान के तहत बारिश के सीजन में क्षेत्र संचारी रोग, मच्छर से बचाओ, डेंगू रोग के बचाव, साफ-सफाई, बाल विकास परियोजना के द्वारा वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन तथा उम्र के हिसाब से ग्रोथ न बढ़ने पर उनके इलाज व देखभाल समेत अन्य बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई,
इस दौरान बच्चों का समय-समय पर वजन की जांच करना विशेष रूप से कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जिम्मेदारी बताई गई,
जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना व खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त रूप टीम द्वारा क्षेत्र में बच्चों में कुपोषण न हो की जिम्मेदारी सभी विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई, इस दौरान खाद्य एवं रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक विशेश्वरगंज बैठक में उपस्थित होने के कारण उनको निर्धारित जवाबदेही तय नहीं हो पाई, इस दौरान बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरुण कुमार पांडे शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि सुशील कुमार मिश्रा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि अमर गुर्जर ने बैठक में अपनी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जिससे क्षेत्र में कुपोषण व कई प्रकार की बीमारियों को से निपटा जा सके,