बहराइच: सिसई हैदर निवासी पंडित अभिषेक चौबे,आकाश धवन, रामहर्ष पुरवा निवासी राजेश शुक्ला ने बहराइच से बाबा केदारनाथ कि पैदल यात्रा पूरी की। प्रदेश सचिव राष्ट्रीय गौ सेवा संघ उत्तर प्रदेश / उपाध्यक्ष रामादल ट्रस्ट श्रीधाम अयोध्या पंडित अभिषेक चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को देश का प्रधानमंत्री बनने एंव भारत को हिंदु राष्ट्र बनने के लिए में और मेरे दो साथी संग बहराइच से केदारनाथ धाम की यात्रा पैदल कि है। मुख्यमंत्री जी को प्रधानमंत्री और देश को हिंदु राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है।