विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक के बाद मे किया गया वृक्षारोपण।
पयागपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय -सरसा मे विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक की गई जिसमें बच्चों का शतप्रतिशत नामांकन व ठहराव, संचारी रोग से बचाव,विद्यालय की स्वच्छता व सुरक्षा, छात्रों की डी .बी. टी,यू डायस ,छात्र प्रोफाइल,परिवार सर्वेक्षण, विभाग द्वारा भेजे गए धन से यूनिफॉर्म, जूता, मोजा व अन्य सामग्री खरीदने पर विस्तार रूप से चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि एआरपी राजेश कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक दुर्गेश श्रीवास्तव, ,अनुदेशक ब्रह प्रकाश, प्रियंका मिश्र, अनुचर संजय कुमार पाठक तथा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष शिव शंकर के द्वारा पाकड़,बरगद ,सहजन आंवला का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अनीता, सुनीता, देश दीपक, रसोइया व अभिभावक मौजूद रहे l