
रैली निकाल संचारी रोग से बचाव के प्रति किया जागरूक
बहराइच: टेंडवा बसंतापुर प्राथमिक विद्यालय से सीएचओ प्रतीक्षा सिंह के नेतृत्व में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकाली गई। जिसमें एएनएम,शिक्षिका,आशा,आगंनबाडी ने गांवों का भ्रमण करके लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया। रैली में बच्चों ने हम सब ने ठाना है, बीमारी को दूर भगाना है के नारे भी लगे। सीएचओ प्रतीक्षा सिंह ने लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए बरसात में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखनें की सलाह दी। और उन्होने की अगर आप लोगों को कोई परेशानी अगर होती है तो अपने क्षेत्र के आशा बहू से संपर्क करें। रैली में शामिल एएनएम स्वेता कुमारी, आशा सुनीता, संजू, विजयलक्ष्मी समेत बच्चे भी मौजूद रहें।