बभनान पहुंची वंदे भारत ट्रेन, स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत
मनकापुर गोंडा ! गोरखपुर लखनऊ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लगभग 03.00 बजे विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद यह ट्रेन बस्ती से होते हुए बभनान पहुंची। इसके पहले बस्ती स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के प्रथम आगमन पर स्वागत किया गया ।
जिस स्थान पर वंदे भारत ट्रेन का आगमन होना था वहां रेलवे के अधिकारी और स्टाफ ने विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दिया गया था । और स्वागत के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के मनोरंजन हेतु नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम रखा गया था स्टेशन अधीक्षक बी प्रजापति और रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी भीम सिंह अपने टीमों के साथ मुस्तैद दिखे
इसके अलावा उन्होंने ट्रेन के आगमन के दौरान विधायक हरैया अजय सिंह, प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख जटाशंकर शुक्ला चेयरमैन प्रबल मालानी प्रधान प्रिंस त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया।