Editor-in-chief अमरनाथ शास्त्री
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं आवास विकास परिषद, यूपी सिडको, सी एण्ड डीएस, यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आदि द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। सी एण्ड डीएस द्वारा बनाए जा रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि इसका निर्माण जल्द कराया जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण के संबंध में उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। इसकी फिनिशिंग उच्च गुणवत्ता की हो।
जिलाधिकारी सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समय से पूरे हो। समय सै बजट की मांग की जाए एवं सम्बन्धित विभाग को निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही हैंडोवर किया जाए। संपर्क मार्ग व बाउंड्री वाल का निर्माण जरूर कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली, डीएसटीओ, पीडब्ल्यूडी एक्सईएएन व अन्य अधिकारी सहित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।