रिपोर्ट गुरूवचन शर्मा
रुपईडीह,गोण्डा। न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उस पर टीन शेड रखकर कब्जा कर लेने व रोकने पर जान से मार डालने की धमकी देने की शिकायत रामनिरंजन तिवारी ने स्थानीय पुलिस से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों से करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।
कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैडीबरा के मजरा पूरे लालता पुरवा के निवासी राम निरंजन तिवारी पुत्र राजदत्त तिवारी ने कौडिया पुलिस से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव के ही सत्रोहन प्रसाद, रोशन लाल व दयानंद से भूमि विवाद चल रहा है। जिसका वाद माननीय सिविल जज जूनियर डिविजन गोंडा के समक्ष न्यायालय पर चल रहा है। जिसमें न्यायालय द्वारा विवादित भूमि का स्थगन आदेश भी जारी किया है।स्थगन आदेश के बाद भी विपक्षी लोगों द्वारा विवादित जमीन पर दिवाल खड़ा कर टीन सेड रखकर कब्जा कर लेना चाहते हैं। अधिकारियों से शिकायत करने पर विपक्षी लोगों द्वारा सुबह शाम मार डालने के लिए ढूंढने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच व कार्रवाई किए जाने की मांग की है।