Editor-in-chief Amarnath shastri
गोंडा पहुंचकर मुख्यमंत्री जी ने जानी बाढ़ पूर्व तैयारियों की हकीकत
मुख्यमंत्री जी ने की बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा
गोण्डा, 15 जुलाई, 2023 – शनिवार को *माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी* ने गोंडा पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एल्गिन चरसरी तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग, आपदा राहत स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों से जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर बाढ़ से पूर्व की गई तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि उत्तराखंड और नेपाल में भारी वर्षा के बाद सरयु व राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा है। इस कारण घाघरा नदी में भी जलस्तर बढ़ने की संभावना है। घाघरा सरयू नदी के किनारे बने सभी तटबंधों की मरम्मत की कार्रवाई हो चुकी है और उसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा बेहतरीन बाढ़ निरोधक उपाय किए गए हैं जिसकी स्थिति काफी अच्छी है। 28 बाढ़ चौकियों बनाई गई हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। कोई भी जन व धन की हानि से रोकने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत सामग्री की व्यवस्था अभी से कर ली गई है।
इस दौरान जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, मा० एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, मा० विधायक मनकापुर श्री रमापति शास्त्री, मा० विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, मा० विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायन पांडेय, मा० विधायक मेहनौन श्री विनय कुमार द्विवेदी, मा० विधायक सदर गोंडा श्री प्रतीक भूषण सिंह, मा० विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा, मा० विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमर किशोर कश्यप, आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।