Editor-in-chief amarnath शास्त्री
16 से 22 तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह
गोण्डा, 15 जुलाई, 2023 गोण्डा में 16 जुलाई से भूजल सप्ताह मनाया जाएगा। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि भू गर्भ जल उपयोग में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी और गिरते भूजल स्तर और भूजल पर आने वाले संकट को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। शासन के निर्देशों के अनुसार जिले में 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाया जाएगा।
इस दौरान सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं और शिक्षण संस्थाओं में भूजल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिले भर के स्कूल, कालेजों, शैक्षिक संस्थानों में जागरूकता रैलियों आदि के माध्यम से जल बचाने के संदेश प्रसारित किए जाएंगे। भूजल सप्ताह का थीम स्लोगन यह संकल्प निभाना है, हर एक बूंद बचाना है, रखा गया।
हाइड्रोलॉजिस्ट अजीत कुमार कनौजिया ने बताया कि जनपद के सभी 16 ब्लॉकों में भूगर्भ जल सुरक्षित श्रेणी में है।