एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
फरेंदा शुक्ल में पौधरोपण कर मनाया राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक का जन्मदिन
गोण्डा भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाठक का शनिवार को गोंडा जिले के ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल में मुकेश शुक्ला के अगुवाई में मिठाई वितरण व पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया गया, पूर्व प्रधानाध्यापक प्राइमरी पाठशाला फरेंदा शुक्ल श्री बद्री नाथ शुक्ला जी पौधारोपण के बाद पेड़ो की महत्ता बताई , मुकेश शुक्ला ने पौधारोपण का कार्य किया और उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश दिया कि वृक्ष हमारे जीवन की महत्वपूर्ण अंग की तरह है ,वृक्ष से हमें वायु के साथ-साथ फल भी मिलते हैं जिससे आम जनमानस के लिए बहुत बड़ा लाभदायक है ऐसी स्थिति में सभी को मिलकर वृक्षारोपण का कार्य करना चाहिए , श्री पाठक से वार्तालाप में उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करें ताकि पौधरोपण करने का उद्देश्य पूरा हो, इस दौरान ब्रजराज अवस्थी, सालिक शुक्ला ,राकेश शुक्ला, रामगोपाल, रामजी शुक्ला, गोकुल चंद्र मिश्रा ,राम जागे तिवारी ,निरंजन शुक्ला , किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव शुक्ला ,विश्वनाथ अवस्थी, मालिक शुक्ला राजू शुक्ला, अन्य लोग उपस्थित रहे