रिपोर्ट गुरूवचन शर्मा
रुपईडीह गोण्डा विफल साबित हो रहा रेलवे का अंडर ब्रिज
मामला गोंडा बहराइच रेल मार्ग पर ग्राम पंचायत उसरैना में बना अंडर ब्रिज नंबर 8 एवं 9 का है उक्त अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य में अधिकारियों एवं ठेकेदार के मिलीभगत से काफी लूट खसोट की गई जिसका खामियाजा उसरैना खास, भगौती पुरवा ,वैरिहवा ,जुडवरपुरवा आदि गांवों के ग्रामवासी लोग भुगतने को मजबूर हैं अभी हाल ही में ग्रामवासी दुर्गेश कुमार,राम सहाय भारती, अरूण कुमार, बाबू लाल शर्मा आदि ने शिकायत पर रेल प्रशासन व ठेकेदार ने संज्ञान में लेकर कुछ रिपेयर आदि का कार्य कराया था जिससे अंडर व्रिज में जलभराव की समस्या से निजात मिले लेकिन पता नहीं कैसे रिपेयर का कार्य कराया गया । लेकिन दुर्भाग्यवश जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल सका।