
Editor in chief Amarnath Shastri
गोण्डा डीएम नेहा शर्मा(DM Neha Sharma) ने मंगलवार को रामगढ़ वनटांगिया गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर बन रही निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण भी किया। विगत 16 जून को डीएम नेहा शर्मा द्वारा इस गांव का निरीक्षण किया गया था जिसमें उन्होंने गांव वालों की शिकायत पर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़क को सभी मानकों के आधार पर मजबूत बनाया जाए जिससे सड़क काफी लंबे समय तक चले। सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई भी समझौता ना किया जाए। अभी तक यह रास्ता कच्चा था। बरसात के दिनों में गांव से बाहर निकलना मुश्किल होता था। लेकिन, यह मार्ग के निर्माण से समुदाय के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर समुदाय तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वनटांगिया समुदाय के विकास हेतु कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसके नतीजे देखने को मिलेंगे।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने गांववासियों से मुलाकात की उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को जाना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील के एसडीएम व ब्लॉक के बीडीओ को निर्देशित किया।