बक्शीपुरा नई बस्ती में सशस्त्र बदमाशों द्वारा घर में घुसकर शिक्षिका को मारने पीटने व लूट करने के मामले के दो आरोपी गिरफ्तार।
अमृतसर बहराइच/अनूप मिश्रा।
बहराइच। शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बक्शीपुरा नई बस्ती निवासी शिक्षिका स्नेह लता के घर में घुसकर सशस्त्र बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था। लाखों की लूट के साथ शिक्षिका उसके पति व उसकी बेटी की बदमाशों ने पिटाई की थी। इस मामले में चाटी में मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थी। इसमें दो बदमाशों को थाना दरगाह पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि थाना दरगाह पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 234/ 2023 धारा 458 380 506 आईपीसी के तहत पंजीकृत मुकदमे में दो आदत तमंचा व तीन जिंदा कारतूस व चोरी के उपकरण मय जेवरात व नगद रुपया सहित दो अभियुक्तों अनवर आलम पुत्र हनीफ निवासी कंदोसापुरवा थाना बौंडी व महमूद हसन पुत्र जमील निवासी अमवा तेतारपुर थाना बौंडी जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कई चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।