अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील कस्बा गंगवल बाजार में मोहर्रम के त्यौहार को लेकर के शांति समिति की बैठक समाजसेवी जीत बहादुर सिंह द्वारा आयोजित हुई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार व क्षेत्राधिकार आनंद कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम दिनेश कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी उन्होंने कहा कि यदि कोई त्यौहार में किसी प्रकार की दुष्टता करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी श्री राय ने कहा कि पुलिस आपके सहयोग में है यह कोई समस्या हो तो बताएं किंतु यदि कोई अराजक तत्व द्वारा किसी प्रकार के असलहा आदि का प्रदर्शन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इस अवसर पर पूर्व प्रधान असलम खान ने अपने लोगों को संयम बरतने और किसी प्रकार का हथियार अथवा शोर शराबे न करने की अपील की जिस पर सभी लोगों ने एक स्वर से उक्त बातों का समर्थन किया, वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिराज खान ने लोगों को बताया कि प्रशासन की मंशा के अनुरूप त्योहार मनाया जायेगा, कोई नया जुलूस अथवा कोई नया काम नहीं होगा, शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न कराने में प्रशासन का पूरा सहयोग होगा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार सोनी ने कहा कि हम लोग आपसी भाईचारे से ही त्योहार मनाएंगे इसका प्रशासन को भरोसा दिलाया, थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने कहा कि शासन और प्रशासन के गाइडलाइन के हिसाब से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की, समाज सेवीजीत बहादुर सिंह ने लोगों से कहा कि पूर्व में जिस रास्ते से ताजिया आती है उसी रास्ते से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न होगी, इसके लिए अधिकारियों को भी आश्वासन दिया,इस अवसर प्रमोद कुमार सोनी, असलम खान, बबलू गुप्ता, रंजन विश्वास, रमेश सोनी, सिराज, नादे, अवधेश दुबे, नीरज सिंह, उमेश दुबे, कुल्लम मनिहार, पप्पू बीडीसी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।