लाभार्थी को मिली कॉलोनी, अभी तक नहीं डाला छत,बीत गए करीब दो वर्ष।
पयागपुर बहराइच | पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हसुआ पारा में वर्ष 2020 – 21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को कॉलोनी आवंटित की गई थी लेकिन बार-बार अधिकारियों के कहने पर लाभार्थी ने अभी तक कॉलोनी का छत नहीं डाला है और अपने झांसे में अधिकारियों को लेकर बार-बार गुमराह कर रहा है | मालूम हो कि चंद्र प्रकाश तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी ग्राम हसुआपारा के रहने वाले हैं इन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कॉलोनी आवंटित की गई थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP135957828 है और इस कॉलोनी की पूरी रकम 1,20000/= रूपये दिनांक 28 अगस्त 2021 में लाभार्थी के खाते में भेज दिया गया था लेकिन बार-बार अधिकारियों के द्वारा कहने पर लाभार्थी ने अभी तक छत नहीं डाला है और कहीं ना कहीं लग रहा है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है | जिस जमीन पर फूस के छप्पर को दिखा करके कॉलोनी का आवंटन कराया गया था उस जगह पर कॉलोनी ना बना करके बल्कि अलग भूखंड पर कॉलोनी का निर्माण किया गया है जिसमें गलत तरीके से जियो टैगिंग भी की गई है | जब इस बारे में खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि छत ना डालने की जानकारी मिली है इसकी जांच कराई जाएगी और छत डलवाने के लिए दबाव बनाया जाएगा |