अमृत स्वरुप रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री
गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर तहसील तरबगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ढेमवाघाट का निरीक्षण उपजिलाधिकारी तरबगंज, तहसीलदार, जिला आपदा विशेषज्ञ, नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया, तथा आसपास के लोगों से बाढ़ के संबंध में वार्ता कर वहां पर होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली, तथा वहां पर स्थापित बाढ़ चौकियों पर तैनात सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करते रहें, ताकि बाढ़ से यहां की ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्याएं न होने पाये। यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल जिला मुख्यालय पर सूचित करें, ताकि समय से सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके, और ग्रामीणों को बाढ़ से पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया जाय।