अमृत स्वरुप/अमरनाथशास्त्री
गोण्डा – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की गोण्डा जिला इकाई द्वारा 40वाँ स्थापना दिवस प्रदेश के पदाधिकारियों के निर्देश पर गोण्डा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई के प्रभारी संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्रा के नेतृत्व में गरीबों की सेवा दिवस के रूप में मनाया गया,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के गैरमौजूदगी में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव के मौजूदगी में गरीबों की सेवा करके स्थापना दिवस मनाया गया,वही संगठन के महामंत्री राज मंगल सिंह ने संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया,उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की आवाज उठाने वालो के अलावा सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वालों के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव खड़ा है, पत्रकारिता भी एक समाज सेवा हैं ऐसे ही यह एसोसिएशन अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेता रहेगा,उसी के तहत एसोसिएशन के संस्थापक श्री बालेश्वर लाल जी को याद करते हुये आज 40वाँ स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया हैं, इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश जायसवाल,राहुल तिवारी,अनिल यादव, रणजीत तिवारी, सुशील दुबे, बैजनाथ अवस्थी, अनिल दुबे, मुन्नालाल पाण्डे सहित दर्जनों पत्रकार और समाजसेवी मौजूद रहे।