शिक्षिका के खिलाफ दर्जनों छत्राओ ने कोतवाली में की शिकायत।
बहराइच-सआदत इंटर कॉलेज एक बार फिर विद्यालय में तैनात शिक्षिका माहेरी नाज को लेकर सुर्खियों में है। मंगलवार को विद्यालय में तैनात शिक्षिका माहे नूरी नाज के खिलाफ दर्जनों छत्राओ ने कोतवाली पहुचकर शिकायत की है। विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राओ ने बताया कि शिक्षिका ने सहपाठी मुस्कान खान को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसका विरोध करने पर शिक्षिका ने मुस्कान के कपड़े फाड़ दिए उसे वक्त कई लड़के खड़े थे। कपड़े पहने जाने की घटना से आक्रोशित छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन के रोके जाने के बावजूद कोतवाली पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की जा रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व में भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं विगत वर्ष माह जुलाई में शिक्षिका ने इसी प्रकार एक बच्चे को अपमानित कर अभद्र भाषा का प्रयोगकर कक्षा से भगा दिया था साथ ही शिक्षकों को कक्षा में न पढ़ाने देने पर भी आक्रोशित शिक्षकों ने पत्र भेजकर इसी शिक्षिका के स्थानातरण की मांग की जा चुकी है। नगर का सबसे पुराना विद्यालय जिसका अध्यक्ष जिलाधिकारी बहराइच उपाध्यक्ष उपजिलाधिकारी नानपारा एवम प्रबन्धक तहसीलदार नानपारा होने के बाद विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका था जिसे वर्तमान प्रधानाचार्य के आने बाद बच्चो की संख्या में वृद्धि के साथ साथ भवन की मरम्मत एवम अन्य कई योजनाओं के माध्यम से अब विद्यालय में हो रहे सुधार से नानपारा नगर वासियो को शिक्षा के मंदिर के प्रति उम्मीद जगी थी। शिक्षा के मन्दिर की इस घटना ने गुरु और शिष्य की परम्परा को कलंकित किया है जिसे प्रशासन को जांच करने के बाद सख्त कार्यवाही की मांग क्षेत्र से उठ रही है।