खतरे के निशान से ऊपर हुआ सरयू नदी का जलस्तर।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर को सरयू नदी दो भागों में विभाजित करती है। नदी के पश्चिम तटीय दर्जनों ग्राम पंचायतें वर्षा ऋतु मे प्रतिवर्ष सरयू नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ से प्रभावित होती हैं। बारिश के मौसम में जब सरयू नदी का जलस्तर बढ़ता है तो इमामगंज शिवपुर तटबंध के पश्चिम के दर्जनों ग्राम पंचायतें एकघरा, अरनवा, पिपरिया, डल्लापुरवा, पाठकपुरवा, नेवादा पूरे कस्बाती, तिगड़ा, बल्दूपुरवा, सैयद नगर, बौडी, शिवपुर, नरोत्तमपुर, चौकसाहार, बेला मकन, सोहबतिया, खैरा कला, बितानिया आदि प्रभावित हो जाती हैं। उपरोक्त ग्राम पंचायतों में बाढ़ का काफी अधिक पानी आने से जनधन की काफी क्षति होती है और खेत खलिहान मकान सड़कें सब जलमग्न हो जाते हैं जिससे यहां के जन अवाम का जीवन स्तर काफी पीछे चला जाता है। आज मंगलवार को सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के कई ग्राम पंचायतों में बाढ़ के पानी का खतरा मंडरा रहा है। सरयूनदी मे 46962 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है जिससे सरयू नदी उफान पर है। सरयू नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की दहशत बनी है। ग्रामीण परिजनों व अपने पशुओं को लेकर चिंतित भी हैं। बाढ़ के संबंध में खंड विकास अधिकारी शिवपुर अमन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मैंने स्वयं दौरा किया है। नदी में जल स्तर बढ़ने से बल्दूपुरवा के ग्रामीणों के मकान कट रहे हैं। सचिवों तथा ग्राम प्रधानों को शासन प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, वहीं नेवादा, डल्लापुरवा, रायगंज, पाठकपुरवा, में नाव की संख्या बढ़ा दी गई है जिससे कि विषम परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सके, साथ ही मैं स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की पल-पल की अपडेट कवर कर रहा हूं,, अभी तक ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। विषम परिस्थितियों में जन आवाम के खाने-पीने की भी व्यवस्था कराई जाएगी।