अहमद सेवा संस्थान एवं इंडियन यूथ फेडरेशन द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
अहमद सेवा संस्थान एवं इंडियन यूथ फेडरेशन द्वारा युवक एवं युवतियों के साथ इंटरनेशनल यूथ डे के उपलक्ष्य पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन अहमद सेवा संस्थान के मुख्य कार्यालय परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में बहराइच क्षेत्र के सामाजिक संगठन एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले युवक एवं युवतियों ने भाग लिया।
युवा संवाद के दौरान अहमद सेवा संस्थान के सचिव श्री अब्दुल कादिर जी के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण के मुद्दे पर संवाद करते हुए युवाओं को वृक्ष लगाने एवं लगे हुए वृक्षों की सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए पहल करने के बारे में बताया गया।
विहान बालिका आवासीय विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती श्रद्धा रैकवार जी ने बालिकाओं में शिक्षा की चुनौती को लेकर संवाद करते हुए बताया कि हमारे जनपद की बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में पीछे हैं श्रीमती रैकवार ने बताया कि हमारे यहां नि:शुल्क आवासीय शिक्षा होने के बावजूद भी हमारे यहाँ बालिकाओं का शतप्रतिशत नामांकन नहीं हो पाता है। सभी युवाओं को अपने – अपने समुदायों में बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना चाहिए ।
प्रथम संस्था के जिला समन्यवक श्री अश्वनी जी ने युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि बालश्रम एवं बालविवाह जैसी कुप्रथा को रोकने तथा बालश्रमिकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम सभी युवतियों को आगे आने की ज़रूरत हैं ।
देहात संस्था से श्री मनीष जी ने युवाओं को मानव तस्करी के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आज के दौर में युवक एवं युवतियों के बीच प्रेम प्रसंग के माध्यम से भी मानव तस्करी जैसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें युवक द्वारा अपने प्रमिकाओं को धन के लालच में तस्करों के हाथ बेच दिया जाता हैं। इस युवक संवाद कार्यक्रम में अहमद सेवा संस्थान के सचिव श्री अब्दुल कादिर, ब्लॉक समन्वयक – सुश्री गुलवती, श्रीमती तारा, सुश्री सिम्मी बेगम, श्री सिराजुद्दीन, श्री शुऐब अहमद प्रथम संस्था के जिला समन्वयक श्री अश्वनी सिंह, श्री दिलीप कुमार, देहात संस्था से श्री मनीष ,विहान बालिका विद्यालय से श्रीमती श्रद्धा रैकवार, प्रिया सिंह, संतोषकुमारी, अवधेष मिश्रा, शांति निषाद, कलीम अहमद आदि लोग उपस्थित थे।