सिटी मजिस्ट्रेट ने किया फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन
सिटी मजिस्ट्रेट ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
तीन दिवसीय प्रदर्शनी में योजनाओं की मिलेगी जानकारी
सूचना विभाग की प्रदर्शनी का नगर मजिस्ट्रेट ने किया उद्घाटन
गोण्डा, 14 अगस्त, 2023 सूचना विभाग द्वारा ‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का *नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर* द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी में सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है। नघर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी अच्छी है इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
यह प्रदर्शनी आम जनमानस हेतु 14 से 16 अगस्त तक लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश को समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके नेतृत्व में नए-नए आयाम को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इसके साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभाजन त्रासदी से संबंधित अभिलेखों और फिल्म को दिखाया गया। इश मौके पर सूचना अधिकारी अनिल कुमार सूचना विभाग के कर्मचारी व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।