अमृत स्वरुप अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा, 15 अगस्त, 2023 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने आयुक्त सभागार कक्ष में आयोजित गोष्ठी के दौरान कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, छात्र, मजदूर, बिजनेसमैन सभी लोग अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें। कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे का अहित बिल्कुल ना करें। एक दूसरे के सहयोग से ही यह समाज और देश तरक्की करेगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अमृत काल में भारत दिनों दिन नई नई ऊंचाईयों को छू रहा है इसलिए हम सब को भी अपना पूरा योगदान देना है। गोष्ठी में जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर देशभक्ति के गीत गाए गए जिसकी मंडलायुक्त ने काफी तारीफ की। इससे पहले मंडलायुक्त ने कार्यालय परिसर में ससम्मान राष्ट्रध्वज फहराया और सभी कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के बाद मंडलायुक्त ने सभी कर्मचारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।