समाज के निम्न आय वर्ग के लिए संचालित होगी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना।
बहराइच। अकुशल कामगार, महिला, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, सोनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई, धोबी, मूर्तिकार, पत्थर तराश एवं मोची इत्यादि 18 ट्रेडों समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान वर्चुअली सहभागिता कर रहे खण्ड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अपने क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत से न्यूनतम 100-100 लाभार्थियों का चयन कराएं। इसी प्रकार नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक वार्ड से 50-50 लाभार्थियों का चयन कराया जाय। डीएम ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम विश्वकर्मा पोर्टल/एैप पर अभ्यर्थी को नामांकन कराना होगा। नामांकन के पश्चात लाभार्थी की जनरेट होने वाली आई.डी. के आधार पर लाभार्थी को लाभान्वित किया जायेगा। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि परियोजनाओं में कार्य करने वाले श्रमिकों का अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराया जाय। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभागार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सहायक आयुक्त श्रम सिद्धार्थ मोदियानी, उपायुक्त एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा व मनरेगा के के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई पी.के. श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डीपीओ राजकपूर अन्य अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जबकि एसडीएम व बीडीओ द्वारा बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।