सेवा से संतृप्तिकरण अभियान हजूरपुर ब्लाक में सम्पन्न।
बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर पात्र असंतृप्त लोगों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को ब्लाक हुजूरपुर की न्याय पंचायत सरवा के ग्रामवासियों हेतु शान्ती देवी सुभाष चन्द्र सुशांत पी.जी. कालेज चाकूजोत परिसर में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा वरासत अंकन के 75, धारा 24 के 05 व धारा-116, आय प्रमाण-पत्र के 22, जाति प्रमाण-पत्र के 42, निवास प्रमाण-पत्र के 30, घरौनी निर्गमन के 207, मतदाता पंजीकरण से सम्बन्धित 171, आई.जी.आर.एस. सत्यापन के 66, 04 अवैध कब्ज़ों को हटाने के साथ-साथ रू. 02 लाख पैतीस हज़ार 660 की वसूली की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग उन्मूलन के 140, गोद लिये गये रोगियों की संख्या 15, आयुष्मान भारत के 167, कुष्ठ रोगी स्क्रीनिंग के 16, परिवार नियोजन के तहत 86, गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण 11, टेली मेडिसिन के 16, ई-संजीवनी ओपीडी के 156, आभा आईडी के 268, एन.सी.डी. जांच के 357, पीएम मातृ वंदना योजना के 48, ओ.पी.डी. में लाभान्वित मरीजों की संख्या 614 तथा चश्मा वितरण की संख्या 276, पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा के 203, केसीसी के 06, टीकाकरण के 63, पशुधन बीमा के 01, कृत्रिम गर्भाधान के 07, श्रम विभाग द्वारा 15 श्रमिकों का पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योजना मानधन के तहत 02 व मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना के 01, उद्योग विभाग द्वारा पीएमईजीपी ऋण योजना व एमवाईएसवाई ऋण योजना के तहत 03-03, ओडीओपी ऋण योजना के 01, उद्यम रजिस्ट्रेशन के 06 व पीएम विश्वकर्मा 05, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन कार्ड आधार सीडिंग के 39, नये राशन कार्ड आवेदन के 204 व गैस कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या 48 रही।
शिविर के दौरान मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत 57, मत्स्य विभाग के तहत मछुवा दुर्घटना बीमा के 08, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के नवीन आवेदनों की संख्या 46, कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु प्राप्त आवेदन 40, विद्युत के नये संयोजन हेतु प्राप्त आवेदन 24, जल जीवन मिशन के तहत लाभार्थियों की संख्या 290, बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत आधार नामांकन की संख्या 156, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अन्तर्गत कन्या सुमंगला योजना के तहत 21, 14 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 12 बच्चों का अन्नप्रासन्न, 16 गर्भवती महिलाओं तथा 32 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
कृषि विभाग अन्तर्गत किसान सम्मान निधि अन्तर्गत 331, महिला कल्याण विभाग द्वारा 30 निराश्रित महिला पेंशनधारकों का आधार पंजीकरण, नवीन पेंशन के लिए प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या 10 तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 01 लाभार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान हेतु 03, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन, पेंशन प्रमाण पत्र व कृत्रिम एवं सहायक उपकरण हेतु 02-02 आवेदन प्राप्त किये गये। जबकि ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 94 परिवार रजिस्टर की नकल, 08 निवास प्रमाण-पत्र, 01 आय व 04 जाति प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये हैं। शौचालय पंजीकरण हेतु 22, जन्म पंजीकरण एवं प्रमाा-पत्र 72, मृत्सु प्रमाण पत्र एवं पंजीकरण के 17, आयुष्मान कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या 77, श्रमिकों के पंजीकरण हेतु 146, पीएम आवास योजना ग्रामीण हेतु 565, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु 22 तथा मनरेगा जाबकार्ड हेतु 189, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की संख्या 14 तथा मिशन के तहत नये सम्मिलित सदस्यों की संख्या 152 रही।