रिपोर्टर गुरुवचन शर्मा
आर्यनगर(गोंडा) गुरुवार को ब्लॉक रुपईडीह मुख्यालय के प्रांगण मे मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा के आशीष त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली में एक स्मृति वाटिका का निर्माण किया जा रहा है उसमें 75 हजार पौधे लगवाये जायेंगे।जिसमे देश के हर कोने -कोने हर जगह की मिट्टी पड़ेगी जिन्होंने देश के आजादी के लिए बलिदान दिए गए महान सपूतों के स्पूत का निर्माण किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आल्हा,लोक गीत,देश भक्ति गीत आदि से लोगों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक संयोजक एवं सदस्य जिला कार्य समिति भाजपा महेश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य श्रवण शुक्ला,मनोज शुक्ला, हरीश शुक्ला, सोहनलाल भारती,राम फेर शुक्ला,कौशल तिवारी , वीरेंद्र शास्त्री,जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत, प्रशिक्षक रजनीकांत तिवारी,प्रभारी बीडीओ जे एन राव एडीओ आईएसबी आजम खां, जमुना प्रसाद,मालिक राम, राजेश चौधरी,पापू शुक्ला, प्रधान जगमोहन दूबे,सर्वदानंद अवस्थी, हरिशंकर अवस्थी, सुनील कुमार , सत्य प्रकाश मिश्रा सहित ऑंगनवाड़ी कार्यकत्री,आशाबहू, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।