अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच थाना जरवल रोड के अंतर्गत घाघरा घाट रेलवे ट्रैक के नजदीक एक व्यक्ति की तालाब में मिली लाश जिसकी पहचान शिवम गौण पुत्र राधेश्याम गांव निवासी हाटा बाजार थाना गगहा जिला गोरखपुर के रूप में हुई है पुलिस थाना जरवल रोड को जानकारी रेलवे घाघरा घाट मेमो के द्वारा प्राप्त हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए ,पुलिस की सूचना के पर उनका परिवार मौका स्थल पर पहुंच गया है और लाश को पोस्टमार्टम के के लिए भेजा गया।