अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
शुक्रवार की बीती रात थाना क्षेत्र के ग्राम बंजरिया के श्रीनगर मार्ग के नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति सचेत अवस्था में मोटर साइकिल से गिरा पड़ा पाया गया, पुलिस को सूचना मिलते ही एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,
थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति की पहचान कराने के दौरान उसका भाई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचकर अपने भाई सत्यदेव पुत्र परशुराम उर्फ कल्लू चौहान उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम राजा बगिया बड़ागांव थाना विशेश्वरगंज के रूप में पहचान किया, पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है,
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जानकारी हेतु पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद घटना के संबंधित जानकारी के हिसाब से कार्यवाही की जाएगी,