पयागपुर बहराइच।
मंगलवार को डायट पयागपुर मे स्टेट एजुकेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा का परिणाम जानने के लिए डायट पयागपुर मे ऑनलाइन स्कैनिंग शुरू हो गई है ।जिसमें ग्रुप बनाकर विद्यालय आवंटित कर दिया गया है जिसके लिए जनपद के 69 एआरपी नोडल प्रभारी बनाए गए हैं जिनकी निगरानी में यह ओमर स्कैन की प्रक्रिया चल रही है डायट प्राचार्य उदय राज ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 25000 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसके लिए कुल 896 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे प्रशिक्षकों को ऑनलाइन स्कैनिंग के लिए दो दिन ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया है डायट के ऑडिटोरियम हॉल में स्कैनिंग प्रक्रिया में निगरानी कर रहे एआरपी पवन कुमार मिश्र राजेश मिश्र चन्द्रेश पांडेय विजय सरोज विपिन सिह दिलीप त्रिपाठी अरविंद संतोष सिह रंजना अनूप अमित महेन्द्र सहित कई एआरपी नोडल बनाए गए है।डीएलएड प्रशिक्षु मनीष कुमार सुनील यादव आदर्श तिवारी दुबे जी आलोक धर द्विवेदी संजना वर्मा गायत्री गुप्ता आंचल रावत अष्टम विकास सोनी आरती यादव मानसी सिंह योग्यता तिवारी सहित लगभग 100 डीएलएड प्रशिक्षण इस स्कैनिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया ।जनपद के लगभग 30% ओएमआर शीट स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।