नोडल अधिकारी ने किया परसेण्डी स्थित गोशाला का निरीक्षण।
कैसरगंज एमडी पीसीडीएफ व नोडल अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम विकास खण्ड कैसरगंज में संचालित अस्थायी गौआश्रय स्थल परसेण्डी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गौशाला में कुल 479 गौवंश संरक्षित हैं जिसमें 299 नर व 180 मादा हैं। नोडल अधिकारी श्री सिंह ने गौवंशों का गुड़, फल व चारा खिलाकर गौ सेवा भी की। उन्होने निर्देश दिये कि गौशाला मे पशु की बेहतर देखभाल की जाये तथा उनका समय से टीकाकरण भी कराया जाये।इस मौके पर एसडीएम पंकज दीक्षित, प्रधान रियाज अहमद,आदि मौजूद रहे