दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, बोले- ‘यह समाज को जोड़ने का है आयोजन’
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी बेहद धूमधाम के साथ की गई है. पूरी अयोध्या नगरी को रोशनी से सजाया गया और लेजर लाइट की व्यवस्था की गई है.रामनगरी अयोध्या में सातवें दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत रामकथा पार्क में राम दरबार लगाया गया, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और ऋषि वशिष्ठ के स्वरूपों की पूजा-अर्चना की गई. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मंच पर मौजूद रहे जिस दौरान उन्होंने राजा राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया और राम दरबार के स्वरूप की पूजा की.
दरअसल, भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण करने वाले कलाकार पुष्पक विमान के रूप में बने हेलीकॉप्टर से अयोध्या आए. छोटी दीपावली के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पार्क में मौजूद हैं. दीपोत्सव के अवसर पर सीएम योगी ने भगवान राम का सांकेतिक राज्याभिषेक किया. सीएम योगी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, संत समाज, बॉलीवुड एक्ट्रेस आशा पारिश भी मंच पर आईं और उन्होंने राम दरबार का तिलक किया.
समाज को जोड़ने के लिए दीपोत्सव का आयोजन- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का उद्देश्य समाज को जोड़ना है. सीएम योगी ने कहा, ”अयोध्या के दीपोत्सव का आयोजन ही समाज को जोड़ने का आयोजन है. भगवान श्रीराम अयोध्या से गए तो निषादराज को गले लगा लिया. उन्होंने धरती को राक्षसहीन कर दिया. राक्षसों के पास बड़ी सेना थी जो स्वाहा हो गई.जंगल में उन्होंने माता शबरी के भी झूठे बेर खाए, हनुमान अंगद, सुग्रीव और जामवंत मित्र बने. सेतुबंध का भी निर्माण किया. अयोध्या वापस आकर रामराज्य की व्यवस्था बनाई. पूरी दुनिया जिस आदर्श व्यवस्था को मानती है वह रामराज्य है.”