सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखें विभाग: डीएम।
बहराइच। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिनन विभागों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए प्रत्येक दशा में मासान्त तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के सन्दर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले सन्दर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहे। डीएम ने सी, डी व ई रैंक से सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें इससे रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार परिलक्षित होने लगेगा। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त चिकित्सालयों पर मानक के अनुसार दवाओं की उपलब्धता बनाये रखें ताकि आने वाले मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के साथ-साथ विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाय। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में संचालित की जा रही एकमुश्त समाधान योजना व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने का प्रयास करें। इसके लिए अभिभावकों का जागरूक भी किया जाय। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण से सम्बन्धित रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। डीएम ने जिला व ब्लाक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करें ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर हो सके। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एम.ओ.यू. करने वाले उद्यमियों से समन्वय कर इकाईयों की स्थापना का प्रयास करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि श्रम विभाग की योजनाओं के सत्यापन के लिए शहरी क्षेत्रों में एसडीएम व ग्रामीण क्षेत्रों केे लिए बीडीओ को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करा दें। निर्माण कार्यों के सत्यापन के लिए नामित समिति के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि परियोजनाओं के निरीक्षण की आख्या समय से उनके कार्यालय को प्रेषित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बन्धित विभाग शासन की मंशानुरूप समय से तैयारी पूर्ण कर लें ताकि निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रो. डॉ. संजय खत्री, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।