अमृत स्वरुप न्यूज गोण्डा अभियान चला कर अवैध निर्माण को किया जाए ध्वस्त – मण्डलायुक्त
गोण्डा, 24 नवम्बर, 2023 मंडलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में विशेष रूप से नगरीय क्षेत्रों में नजूल सम्पत्तियों पर निरन्तर अवैध कब्जे की शिकायतें आ रही हैं। अतः जनपद में उपलब्ध नजूल रजिस्टर मंगाकर देख लिया जाय कि कितनी नजूल भूमि/सम्पत्ति उपलब्ध है और उसकी प्रास्थिति क्या है। अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध एक कार्ययोजना बनाकर अभियान के तौर पर अवैध निर्माण को नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाय तथा अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाय। विशेष प्रकरणों में भारतीय दण्ड विधान की सुसंगत धाराओं में उनके विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाय। शत्रु सम्पत्तियों के बारे में भी शिकायतें आयी हैं। यह भी संज्ञान में लाया गया है कि कतिपय प्रकरणों में शत्रु एवं निष्क्रान्त सम्पत्तियों के संबंध में कार्यवाही हेतु पत्राचार किये गये थे, कदाचित उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, ऐसे प्रकरणों को सूचीबद्ध करके नियमानुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।