वजीरगंज में फार्मासिस्ट वीके मौर्या ने फोड़ा समझ कैंसर का किया आपरेशन, सीएमओ करेंगी कार्यवाई.
गोंडा के थाना क्षेत्र वजीरगंज में फार्मासिस्ट वीके मौर्या द्वारा मात्र ग्यारह सौ रुपए में कैंसर का आपरेशन करने का मामला सामने आया है। यह फार्मासिस्ट अपना अस्पताल खोल कर हर मर्ज, हर रोग का इलाज कर रहा है। यदि आपरेशन की स्थिति आती है तो फार्मासिस्ट बेझिझक आपरेशन भी कर देता है। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित और फार्मासिस्ट के बीच रविवार को सुलहनामा करा दिया। बावजूद सीएमओ डाॅ रश्मि वर्मा ने फार्मासिस्ट के हास्पिटल की जांच कर कार्रवाई करने को कहा।
थाना क्षेत्र में एक फार्मासिस्ट ने बुजुर्ग युवक के सीने पर हुए कैंसर को फोड़ा समझ कर आपरेशन कर दिया। आपरेशन के बाद बुजुर्ग की हालात बिगड़ती गई। जब परिजनों ने दूसरे चिकित्सक के निर्देश पर जांच कराया तो जांच में चेस्ट कैंसर निकला। रिपोर्ट देख कर परिजनों के होश उड़ गए। ग्राम पंचायत चडौवा (चौराहा) निवासी पीड़ित बुजुर्ग हुकुम अली (75) वर्षीय के बेटे मोहम्मद हुसैन व मोहम्मद सफीक ने बताया कि उसके पिता के चेस्ट के बगल एक फोड़ा सा हो गया था। उन्होंने वजीरगंज बाजार में स्थित एक अस्पताल पर इलाज कराने के लिए ले गया था। अस्पताल के संचालक वीके मौर्या फार्मासिस्ट ने बेझिझक फोड़ा समझ कैंसर का आपरेशन कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आपरेशन के दौरान फार्मासिस्ट ने ग्यारह सौ रुपए शुल्क लिया था। पिता की हालात नाजुक होने पर फार्मासिस्ट ने इलाज करने के लिए हाथ खड़ा कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता क् इलाज लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहा है। बताया कि बुजुर्ग की स्थिति नाजुक होते जा रही है। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर फार्मासिस्ट के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि कथित सर्जन वीके मौर्या मरीजों को ब्लेकमेल करके इलाज कर रहा है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा अनजान बना हुआ है।