अमृत स्वरुप न्यूज रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा-रविवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर प्राथमिक विद्यालय सुहेलवा, सचौली, डायट परिसर पयागपुर में चर रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं से फार्म 6 लेकर उनका वोट बनवायें। पुनरीक्षण कार्य में कोई लापरवाही नही होनी चाहिये। पुनरीक्षण कार्य को पूरी ईमानदारी से करें कोई भी पात्र व्यक्ति का वोट बनने से वंचित न रहे। इस दौरान एसडीएम व अन्य अधिकारी गण मौजूद है।