अमृत स्वरुप न्यूज रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
गोण्डा-ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश के क्रम में एसडीएम मनकापुर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की आज तहसील मनकापुर में सभी सुपरवाइजर और BLO के साथ समीक्षा की गई। जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे। समीक्षा में महिलाओं एवं 18-19 वर्ष के मतदाता के फॉर्म अपेक्षित संख्या में प्राप्त ना होने पर नाराज़गी व्यक्त की गई।
निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरत रहे पांच BLO का वेतन रोकने हेतु कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि दो सुपरवाइजर का भी वेतन रोका गया। इसके पूर्व में 6 बीएलओ का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई थी। उसमें से एक बीएलओ के निर्वाचन कार्य के प्रति लगातार उदासीन होने और मीटिंग में भी उपस्थित ना रहने के द्रस्टीगत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करने हेतु भी पत्राचार किया गया है।
उन्होंने बताया है कि सभी सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मंगलवार और बुधवार (28-29 नवम्बर) को विशेष ध्यान देते हुए घर घर सत्यापन कर ख़ासकर महिलाओं एवं 18-19 वर्ष के लोगों के फॉर्म 6 प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें।