अमृत स्वरुप न्यूज रिपोर्ट अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
दहेज लेना व देना दोनों अपराध : चन्द्रमोहन
दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर लोगों को किया जागरूक
गोण्डा-सोमवार को विकास खंड बेलसर की ग्राम पंचायत हरखापुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा व दीपक दूबे ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षण अधिकारी ने कहा कि दहेज लेना व दहेज देना दोनो की अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने आमजन से अपील किया कि वे कभी भी दहेज न लें, और अन्य लोगों को भी दहेज न लेने की अपील करें। श्री दूबे ने कहा कि 26 नवम्बर को दहेज प्रतिषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर महिला कल्याण विभाग द्वारा 25-27 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दहेज जैसी कुरीति को खत्म किये जाने की अपील की जा रही है।
इस दौरान पंचायत सहायक राहुल दूबे, अमित दूबे, हरिओम दूबे, राजेश दूबे, रामकृष्ण दूबे, कृपाराम सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं विकास खंड रुपईडीह में जिला समन्वयक राजकुमार आर्य व आंकड़ा विश्लेषक शिवगोविन्द वर्मा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां पर उन्होंने लोगों को दहेज को लेकर जागरुक किया। साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। यहां ब्लाक के कर्मी नरेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर में दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव ने की।