अमृत स्वरुप न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है : डॉ अखिलेश
गोंडा/ इटियाथोक। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दिनचर्या में खेलकूद का शामिल होना अनिवार्य है यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अखिलेश शुक्ला ने कंपोजिट विद्यालय बरईपारा में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सभी न्याय पंचायतों में कराया जा रहा है इसी क्रम में इटियाथोक ब्लॉक के न्याय पंचायत सोमरही की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय बरईपारा में किया गया। बुधवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बरईपारा का दबदबा रहा प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में बरई पारा के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके अलावा 50 मी दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में अर्पित और बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम रहीं। इसी प्रकार 100 मी दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में दीपक वहीं बालिका वर्ग में शहनाज प्रथम रही। 200 मी दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विनय कुमार प्राथमिक विद्यालय सोमरही से से तो बालिका वर्ग में रूपा प्राथमिक विद्यालय लालपुर से प्रथम रही। 400 मी दौड़ प्रतियोगिता में खुशी तिवारी प्राथमिक विद्यालय सोमरही और आदर्श कंपोजिट विद्यालय बरईपारा से प्रथम रहे। सभी विजेता बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के संचालक शौनक शुक्ल ने बताया कि सभी विजयी खिलाड़ी गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर सलमान, राम प्रसाद, रोहिणी नंदन मिश्र सौरभ वर्मा, अरुण मिश्र, विजय कुमार, अमरेश कुमार, रामगोपाल, निरंकार, रवि प्रताप, रामफेर सरोज, यशवंत कुमार, राम बहादुर, गोविंद सोनकर, दयाशंकर मौर्य सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।