अमृत स्वरुप/न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा टूटी हुई पूल पुलियों की मरम्मत काराय अधिकारी राजकुमार दुबे
गोण्डा-उक्त बातें राजकुमार दुबे अध्यक्ष रघु बाबा समाज सेवा संस्थान के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर सरजू नहर ड्रेनेज खंड प्रथम गोंडा से संचालित टूटी हुई पूल पुलियों की मरम्मत कराई जान ने हेतु अभिलंब बजट की मांग करते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से टूटी हुई पूल पुलियो की मरम्मत विभाग के द्वारा बजट न होने के कारण नहीं कराया जा रहा हैं इसके संबंध में श्री दुबे ने पत्र भेज कर माननीय मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव सिंचाई वे मंडल आयुक्त महोदय देवीपाटन मंडल को अवगत कराया है सब के हालात इतनी इतनी जर्जर है कि लोगों का आना-जाना दूबर है और बच्चों व बुजुर्गों के लिए तो पुल पुलिया आफत ही बने
यदि उक्त पूल पुलियों की मरम्मत अधिकारियों के द्वारा अभिलंब नहीं कराया गया तो आने वाले समय में कोई बड़ी दुर्घटना क्षेत्र में घटित हो सकती है