लंबित मांगों के विरोध में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया.
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा,
शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ऑनलाइन उपस्थिति एवं विभिन्न लंबित मांगों के विरोध में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी मनमोहन सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया,
ज्ञापन में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार बेसिक शिक्षा में प्रयोग के नाम पर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है, जबरदस्ती प्रदेश में बेसिक शिक्षकों पर कर्मचारी आचरण एवं अनुशासन नियमावली बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली के विरुद्ध जाकर मनमाने आदेश भाई दिखा कर थोपने की कोशिश की जा रही है जबकि प्रदेश की बेसिक शिक्षा प्रदेश की संवैधानिक संस्था बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश नियमावली के अन्तर्गत कार्य कर रहा है, इस प्रकार की तमाम प्रकार के नियमों में संशोधन अधिक पर शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया है, इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ मंत्री सुशील कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे, रामदेव कुमार वर्मा, रघुनंदन मिश्रा, देवी प्रसाद तिवारी, आशीष पांडे, अमित मिश्रा, राजन मिश्रा, संदीप मोहन, संतोष कुमार मौर्य, सर्फराज अहमद, सुरेश वर्मा सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे,