बदमाशों ने रास्ते में रोक कर बेल्ट से पीटाBJP सभासद हो, इसलिए जान से मार देंगे।
यूपी के जौनपुर में एक शख्स की बदमाशों ने सिर्फ इस बात पर पिटाई कर दी क्योंकि वह बीजेपी से सभासद है. इतना ही नहीं बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि वह बीजेपी से सभासद है इसलिए वह उसे जान से मार देंगे. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है.उत्तरप्रदेश के जौनपुर में बीजेपी सभासद के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सभासद को पीटने वालों के किलाफ फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सभासद एक दावत से वापस लौट रहे थे उसी वक्त उन्हें कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी. सभासद का कहना है कि उनका बदमाशों से पहले से कोई विवाद नहीं रहा है.जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के मखदूम शाह अढ़न मोहल्ले का है. इसी मोहल्ले से बीजेपी के सभासद हैं तहसीन शाहिद. तहसीन का आरोप है कि उन्हें बेवजह ही कुछ बदमाशों ने बेरहमी से पीटा है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब 8 बजे पोस्तीखाना मोहल्ले में एक दावत में शामिल होने के लिए गए थे. जब वह दावत से अपने घर लौट रहे थे उसी वक्त राहिल और साहिल नाम के बदमाशों ने उन्हें रोक लिया.दोनों बदमाशों ने तहसीन को गालियां देना शुरू कर दिया जब उन्होंने विरोध किया तो बेस्ट निकाल कर उनकी पिटाई करने लगे. दोनों युवकों ने उन्हें लात-घूसों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा जिसकी वजह से वह घायल हो गए. तहसीन का आरोप है कि दोनों बदमाशों ने उनसे कहा कि बीजेपी सभासद हैं तो क्या हुआ? वह तहसीन को जान से मारने की धमकी देकर उसी हाल में छोड़ कर चले गए. तहसीन ने बताया कि उनका आरोपियों से पहले से कोई विवाद नहीं है.