बस लेट ना हो इसलिए खड़ी करके चेकिंग पर रोक चलती बस में टिकट देखेंगे रोडवेज अधिकारी।
रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्री टिकट चेकिंग के नाम पर रास्ते में अब न खड़े रहेंगे और ना ही लेट होंगे इसलिए बसों के सफर के दौरान कहीं भी खड़ी करके चेक नहीं किया जाएगा चलती बसों में ही चेकिंग की जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए अपर प्रबंधक निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने प्रदेश के क्षेत्रीय और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस बाबत आदेश जारी किया है अपार प्रबंधक निदेशक ने 24 नवंबर 2022 को आदेश जारी करने के साथ ही और चेकिंग व्यवस्था में बदलाव किया था अब यात्रियों से वसूल होने वाली राज को चेकिंग दल सीधे डिपो में आकर काउंटर में जमा करेंगे काउंटर की रसीद को संलग्न करके चेकिंग की रिपोर्ट प्रेषित। इसी क्रम में अयोध्या डिपो बस नंबर Up 42 AT4765 को रोक कर अधिकारी करीब आधा घंटे तक बबया पुल पर रोक कर चेकिंग किया जा रहा था यात्रियों ने पूछा कि आप आधे घंटे से बस को क्यों रोके हुए हैं अधिकारी ने कहा बस की चेकिंग कर रहे हैं।