
अमृत स्वरुप न्यूज रुपईडीहा गोंडा विकासखंड रुपईडीह के ग्राम परसरामपुर में करंट की चिंगारी से लगभग 30 बीघा गाना की फसल नष्ट हो गई बताते चलें कि लगभग 6 से 7 लोगों का सट्टा गानाँंका फसल लगा हुआ था जो एक चिंगारी ने पूरे फसल को नष्ट कर दिया मालिक राम तिवारी का पांच बीघा रामदयाल का 5 बीघा कृश्रणकुमार तिवारी का 5 बीघा अरविंद तिवारी का पांच बीघा स्वामी दयाल का पांच बीघा तथा महेश विश्वकर्मा का दो बीघा गाना जलकर राख हो गया ग्रामीणों के बड़ी मस्कट करने पर आग पर काबू पाया गया दमकल को सूचना दी गई लेकिन मौके पर नहीं पहुंची पुलिस ने मौके पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था