उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी गोंडा के विकासखंड रूपईडीह सफाई कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल मतदाता की संख्या 150 थी जिसमें 147 मत पड़े अध्यक्ष पद पर लखनलाल पासवान उर्फ लल्ला को 105 मत मिले और और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी फौजदार गौतम को 42 मत मिले इस प्रकार लखनलाल पासवान उर्फ लल्ला पासवान फौजदार गौतम को 63 वोट से पराजित किया चुनाव अधिकारी अमीर अहमद ने बताया है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ साथ ही निर्विरोध निर्वाचित हुए महामंत्री उदय राज कोषाध्यक्ष रामकृपाल को प्रमाण पत्र वितरण किया गया पर्वेक्षण अधिकारी जिला अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी जिला महामंत्री शिवराम शुक्ला मौके पर मौजूद रहे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा सरिता कश्यप अजय धर द्विवेदी, अमर स्वरूप वर्मा, छोटकउ यादव, शिवकुमार, शरद श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह, विजय सिंह, हरीराम, रंजीत, रक्षा राम वर्मा, शिवदयाल शिवचरन,रेखा देवी,रीता देवी अमित रानी, रेशम मौर्य, आदि कर्मचारियों ने मतदान में प्रतिभा करते हुए कर्मठ व ईमानदार ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की