मोटरसाइकिल की ठोकर से महिला सहित साइकिल चालक घायल।
अमृत स्वरूप/नितिश कुमार तिवारी।
जमुनहा,श्रावस्ती। मोटरसाइकिल की ठोकर से साइकिल सवार महिला सहित चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसको स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया।
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरपुर लौकिहा के मजरा वीरपुर गांव निवासी जगदम्बा प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र अज्ञात (25) जो अपनी सासू मां मीना देवी पत्नी परमानंद (40) निवासी कोतवाली नानपारा को साइकिल से लेकर मल्हीपुर खुर्द जा रहे थे। कि अचानक बाबागंज मल्हीपुर मार्ग पर तेज़ रफ़्तार से आ रहे अनियंत्रित मोटरसाइकिल चालक जाकिर अली पुत्र बाकर अली (25) निवासी ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे साइकिल सवारों को गंभीर चोटें आईं। जिनको स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।