
स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव।
अमृत स्वरूप/बहराइच।
विशेश्वरगंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशभौना सिसहना (1-8) स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्य बच्छराज मिश्रा ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रविंद्र कुमार शुक्ला कमलेश कुमार सिंह,योगेंद्र तिवारी,अनुराधा प्रतिभा मिश्रा,कुसुम शुक्ला,पूरनमल राम निहाल ग्राम प्रधान सिसहना नंनाबाबू पाठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, राम लखन पूनम शामिल रहीं।